विश्व कप विजेता कप्तान और पूर्व भारतीय कोच कपिल देव की अगुआई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति टीम इंडिया का नया कोच चुनेगी।
क्रिकेट सलाहकार समिति में कपिल के अलावा पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान शांता रंगास्वामी और पूर्व कोच तथा ओपनर अंशुमान गायकवाड को शामिल किया गया है। यह समिति भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच के लिए अगस्त के मध्य में साक्षात्कार लेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने यहां शुक्रवार को बैठक में यह फैसला लिया।
भारत के निवर्तमान कोच रवि शास्त्री को वेस्ट इंडीज दौरे के अंत तक कार्यकाल में विस्तार दिया गया है। भारत को अगस्त में विंडीज दौरे में जाना है और यह दौरा सितम्बर के पहले सप्ताह में समाप्त होगा।
क्रिकेट सलाहकार समिति के मूल सदस्य सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण थे लेकिन इनका हितों के टकराव का मामला बनता था। सचिन खुद को इस समिति से अलग कर चुके हैं जबकि गांगुली और लक्ष्मण के मामले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतजार है।
सीओए प्रमुख विनोद राय ने बैठक के बाद कहा कि यह समिति टीम इंडिया के नए कोच का चयन करेगी। उम्मीदवारों के इंटरव्यू अगस्त के मध्य में लिए जाएंगे। बीसीसीआई ने कोच के लिए 30 जुलाई तक आवेदन मांगे हैं।
ऐसी भी खबरें हैं कि शास्त्री के अपने पद पर बने रहने की उम्मीद है जिनका कार्यकाल आईसीसी विश्वकप तक था। शास्त्री का अनुबंध अगले महीने वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद समाप्त हो जाएगा। बीसीसीआई ने हालांकि कहा है कि मौजूदा कोचिंग स्टाफ स्वत: ही इस प्रक्रिया में शामिल रहेगा। शास्त्री को कप्तान विराट कोहली का पसंदीदा माना जाता है, तथा टीम को उनकी कार्यशैली काफी पसंद है।
एक बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि टीम इंडिया ने शास्त्री के मार्गदर्शन में काफी उपलब्धियां हासिल की हैं और यदि वह दोबारा इस पद के लिये आवेदन देते हैं तो उन्हें प्राथमिकता मिलना तय है।
भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ में शास्त्री के अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरूण, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और फील्डिंग कोच आर श्रीधर शामिल हैं। सपोर्ट स्टाफ को विश्वकप के बाद 45 दिन का विस्तार दिया गया है और इसमें वेस्टइंडीज़ का तीन अगस्त से तीन सितंबर तक का दौरा शामिल रहेगा। भारत को वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद अपने घरेलू दौरे की शुरूआत 15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ से करनी है।
रांची : पूर्व मंत्री एवं धनबाद जिले के टुंडी से विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने…
नई दिल्ली : दिल्ली के बिजवासन इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,…
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी (Human Trafficking Case) और साइबर…
रांची : (Weather Update Today) झारखंड की राजधानी रांची समेत अधिकांश जिलों में पिछले 24…
रांची : झारखंड के धनबाद जिला स्थत सिंदरी अदाणी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के स्टोर इंचार्ज…
रांची : झारखंड में नवनिर्वाचित विधायकों को राज्य सरकार द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा दी…
This website uses cookies.