JoharLive Team
रांची। झारखंड अधिविध परिषद् (जैक) ने 8वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। जैक की ओर से यह परीक्षा राज्य के 2200 केंद्रों पर एक साथ आयोजित की जायेगी। परीक्षा 24 जनवरी 2020 को सुबह 11 बजे से 02 बजे तक ली जायेगी। जैक की ओर से इसे लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है। वहीं जैक ने अपने वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया है। जैक की ओर से वेबसाइट पर परीक्षा लेने, क्वेश्चन पेपर जैसी अन्य सूचनाएं भी दी गयी हैं।
जैक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 20 जनवरी 2020 तक क्वेश्चन पेपर, ओएमआर शीट और अटेंडेंस शीट जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में मौजूद रहेगी। परीक्षा के दिन सुबह आठ बजे तक परीक्षा केंद्र के अधीक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्धारित वितरण केंद्र से क्वेश्चन पेपर, ओएमआर शीट और अटेंडेंस शीट ले कर सकते हैं। वहीं ओएमआर शीट में परीक्षा लेने के बाद सभी विषयों के ओएमआर शीट को अलग-अलग पैकेट में भरकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा।
जैक ने कहा है कि परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी। इस परीक्षा में लगभग 5 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। रिजल्ट मार्च के अंत तक जारी किया जायेगा। वैसे विद्यार्थी जो इस बोर्ड परीक्षा में फेल हो जायेंगे, उनके लिए कंपाटमेंटल परीक्षा ली जायेगी। यह कंपाटमेंटल परीक्षा गर्मी की छुट्टी के दौरान होगी। आठवीं बोर्ड की लिखित परीक्षा के साथ छात्रों का 100 मार्क्स का इंटरनल असेस्टमेंट भी होगा। इंटरनल असेस्टमेंट में स्टूडेंट्स के अटेंडेंस पर अधिकतम 40 अंक मिलेंगे। झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से ली गयी परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर अधिकतम 40 अंक मिलेंगे। स्कूल में आयोजित अलग-अलग तरह की एक्टिविटी पर अधिकतम 10 अंक मिलेंगे। डिबेट, क्विज जैसे इवेंट्स में ब्लॉक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले को अधिकतम 5 अंक और स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए 5 अंक मिलेंगे। परीक्षा के दौरान सभी विद्यार्थियों को क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जायेगा।