Joharlive Team
रांची। रांची यूनिवर्सिटी के बीटेक(इंजीनियरिंग) 2017 अंतिम बैच के मुद्दा को लेकर परीक्षा नियंत्रक से वार्ता हुई। यह वार्ता टेक्निकल छात्र संघ के बैनर तले अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में हुई। इसमें रांची यूनिवर्सिटी के छात्र मौजूद थे। इस दौरान यह बातें सामने आई कि जो छात्र क्रेडिट पूरा नही होने के कारण स्पेशल 3rd समेस्टर दिए थे। उनलोग का 4th का स्पेशल नही हो पाया है और अभी यूनिवर्सिटी 5th समेस्टर का फॉर्म भरने का तिथि निकल दी है। जिससे दर्जनों छात्रों को फॉर्म भरने नही दिया जा रहा है। वार्ता के बाद अभिषेक बनर्जी को परीक्षा नियंत्रक ने अस्वासन दिया की 4th समेस्टर का रिजल्ट घोषित नही होने के कारण उसका स्पेशल का डेट नही निकला गया है। इससे पूर्व जल्द ही जारी परिणाम जारी किया जाएगा और फिर 4th का फॉर्म भरने का डेट दिया जायेगा। इसके अलावा परीक्षा नियंत्रक ने कहा की 5th समेस्टर का भी स्पेशल परीक्षा ले कर 6th समेस्टर में जोड़ दिया जायेगा। इसमें मुख्य रूप से साकिब, रोहित, दीपक, अंजलि, रवि, राहुल, समेत आरटीसी इंजिनीरिंग कॉलेज के छात्र मौजूद थे।