JoharLive Desk
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण के साथ काम करती नजर आ सकती हैं।
चंकी पांडे की पुत्री अनन्या ने ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। फिल्म में अनन्या की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की जा रही है।
चर्चा है कि अनन्या, दीपिका और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ शकुन बत्रा की अगली फिल्म में दिखाई दे सकती हैं। अभी तक इस फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है और इसे करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे। कहा जा रहा है कि अनन्या इस फिल्म में सेकंड लीड में होंगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म मॉर्डन डेज की रोमांटिक कॉमिडी होगी जो रिलेशनशिप्स पर होगी। शकुन और करण को अनन्या के ऑपोजिट किसी ऐक्टर को कास्ट करना है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग इंडिया में ही होगी और इसके लिए लोकेशंस का चुनाव किया जा रहा है। जल्द ही इस फिल्म की घोषणा कर दी जाएगी।