Joharlive Team
मेदिनीनगर। पलामू में मतदान शनिवार को है। मतदान शांतिपूर्ण हो , ज्यादा से ज्यादा मतदाता वोट डालें इसे लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा है। मतदान को प्रभावित करनेवालों को चिंहित किया जा रहा है। आठ कुख्यात अपराधियों को जिला बदर किया गया है। होटल,लॉज व धर्मशाला पर पुलिस नज़र रखे हुए है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डा शांतनु कुमार अग्रहरि और एसपी अजय लिंडा ने चुनाव के दौरान अपराधी डबलू सिंह, कुणाल सिंह, राजु तिर्की, राजु उरांव, उपेंद्र चौधरी, मुकेश सोनी, आरिफ चुड़ीफोश व अनुप विश्वकर्मा को खतरा माना है।इसलिये इन्हें जिला बदर किया गया है। यह सभी शातिर अपराधी अभी जेल से बाहर हैं। आशंका थी कि चुनाव में यह अपराधी शांति भंग कर सकते हैं। चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं।