रांची: झारखंड पार्टी के दो दिवसीय केंद्रीय महाधिवेशन के बाद शनिवार को नवनिर्वाचित केंद्रीय कमेटी की बैठक हुई। पार्टी के अध्यक्ष एनोस एक्का ने कहा कि सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। साथ ही डुमरी उपचुनाव को लेकर भी मंतव्य रखा।
वहीं जयराम महतो को लेकर झारखंड पार्टी ने कहा कि जयराम महतो अभी तात्कालिक छात्र नेता हैं। एनोस एक्का ने कहा कि झारखंड पार्टी समान विचारधारा वाली पार्टियों से समझौता करेगी। राष्ट्रीय स्तर की पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी से समान रूप से दूरी रखेगी।