रांची। हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में दोस्त ने अपने ही दोस्त को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के छोटा तालाब के पास हुई है। जहां सोमवार को मोहम्मद इमरान नाम के युवक को उसके ही दोस्त ने गोली मार दी।
गोली लगने के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोग इमरान को रिम्स लेकर गये। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायल युवक के पिता का नाम मोहम्मद कल्लू है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।