रांची। सोनाहातू-ईचागढ़ सीमा क्षेत्र पिलीद जंगल के चांदनी चौक के समीप सोमवार को जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। मृत व्यक्ति की शिनाख्त अशरफुल हक के रूप में की गई है। वह बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला है।
बताया जाता है कि वह कुर्सी टेबल बेचने का काम करते थे। जंगली हाथी के आतंक से आसपास के इलाके में दहशत है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। घटना के बाद आसपास के लोग आक्रोशित है।