कोडरमा। वन विभाग की टीम ने डोमचांच लंगरापराश जंगल के पास से सोमवार की सुबह रेंजर रवीन्द्र कुमार के नेतृत्व में तीन ऑटो को जब्त किया है, जिसपर एक टन ढिबरा लदा हुआ था। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
इस बाबत रेंजर ने बताया कि सूचना मिली थी लंगरापराश जंगल से ढिबरा लोड करके तीन ऑटो डोमचांच की ओर जा रहा है। सूचना पर तीनों ऑटो वाहन को रुकने को कहा गया पर गश्ती दल देखकर लंगरापराश जंगल के समीप गाड़ी छोड़कर कर चालक भागने में सफल रहे। ढिबरा लदे तीनो ऑटो को जब्त कर लिया गया। जब्त करके वन परिसर लाया गया। तीनों ऑटो में एक टन ढिबरा लोड था, जिसकी कीमत लगभग पचास हजार रुपया बताई जा रही है।