रांची। झारखंड के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अजय कुमार सिंह ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर डीजीपी ने कहा कि हर तरह के अपराध पर लगाम लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। राज्य में अमन चैन कायम करने का काम करेंगे। आम नागरिकों को पुलिस की सभी सुविधाएं आसानी से मिले। इस पर अधिक जोर रहेगा।
डीजीपी ने कहा कि पुलिस विभाग में जो भी समस्याएं आएंगी, उसे दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। विधि व्यवस्था दुरुस्त करने और कानून का राज स्थापित करने पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में नक्सलियों के खिलाफ बेहतर कार्य करना है। इसके लिए वे एक टीम के साथ काम करेंगे।
उल्लेखनीय है कि झारखंड कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार सिंह राज्य के नए डीजीपी नियुक्त किए गए थे। इससे संबंधित अधिसूचना सरकार के द्वारा मंगलवार की रात जारी कर दी गई थी। अजय कुमार सिंह बेहद शांत और सौम्य स्वभाव के माने जाते हैं। होमवर्क कर किसी भी कार्य को अंजाम देना उनकी खासियत है। डीजीपी के पद पर योगदान देने से पहले वे पुलिस हाउसिंग के एमडी सह डीजी एसीबी भी थे।
अजय कुमार सिंह राज्य में एडीजी रैंक में सीआईडी, स्पेशल ब्रांच, रेल में सेवाएं दे चुके हैं। वह हजारीबाग, धनबाद सहित कई जिलों में बतौर एसपी भी सेवाएं दे चुके हैं। अपने 32 साल के पुलिस कैरियर में अजय कुमार सिंह बिहार के मुजफ्फरपुर, लखीसराय, पूर्णिया, मुंगेर जैसे शहरों के एसपी भी रह चुके हैं। उनकी पहली पोस्टिंग 1991 में झारखंड के रामगढ़ जिले में हुई एएसपी के पद पर हुई थी।