दुमकाः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग आदिवासी छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. गांव के ही तीन लड़कों ने घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता को ईलाज के लिए फूलों जानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं
हो पाई है.
क्या है पूरा मामला
दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग आदिवासी छात्रा के साथ गांव के ही तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. घटना तीन दिन पूर्व 14 जनवरी की ही बताई जा रही है. गांव में सोहराय पर्व पर नृत्य – संगीत का कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान किसी काम से छात्रा झुंड से बाहर निकली. वही गांव के 3 लड़के मौजूद थे. तीनों उसे पकड़कर थोड़ी दूर ले गए और गैंगरेप किया. इधर छात्रा ने घरवालों को कुछ नहीं बताया.
सामूहिक दुष्कर्म के बाद लड़की की स्थिति अच्छी नहीं थी. मंगलवार को स्थिति और बिगड़ गई, जब अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा तो उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा नगर थाना को जब इसकी सूचना दी गई तो नगर थाना के अधिकारी भागते हुए अस्पताल पहुंचे. गैंगरेप की शिकार छात्रा का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. जानकारी के मुताबिक अभी वह मानसिक रूप से ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. इसलिए पुलिस इस बात का भी ध्यान रख रही हैंकि पूछताछ के लिए उसे ज्यादा परेशान न किया जाए.
क्या कहतेहैं एसपी अंबर लकड़ाः
गैंगरेप के मामले में दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि पीड़िता से पूछताछ की जा रही है और उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जो भी दोषी होगा उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.