रांचीः अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां के रहने वालेचंदन सिंह नाम के व्यक्ति के घर में अज्ञात चोरों के द्वारा ढाई लाख नगद और 23 लाख रुपये के जेवरात गायब कर दिए गए हैं.
क्या है पूरा मामलाः
रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी के एच 166 किराने वालेचंदन कुमार सिंह ने बताया कि उनके बड़े भाई जो भोपाल में रहते हैं उनकी बेटी की शादी हजारीबाग में होनी तय हुई है, 30 जनवरी को शादी होना है. भाई के कहने पर ही पूरा परिवार कई दिनों से शादी की खरीदारी में व्यस्त था शादी को लेकर गहने और तमाम तरह की दूसरे सामान रांची वाले घर में ही खरीद कर जमा किया जा रहा था ताकि 25 को तिलक के दिन सभी समान हजारीबाग पहुंचा जा सके. शादी के काम को लेकर ही परिवार के कुछ लोग हजारीबाग चले गए जबकि उनकी पत्नी सोमवार की शाम 6 बजे चुटिया थाना क्षेत्र स्थित अपने मायके चली गई, वहां उन्हें शादी को लेकर ही कुछ काम करने थे.
रात के 10 बजे जब चंदन सिंह और उनकी पत्नी घर वापस लौटे तो अपने घर को बाहर से ही देख कर चौंक गए, घर के मुख्य द्वार से लेकर कमरे तक के सभी ताले टूटे पड़े हुए थे और घर का हर सामान बिखरा पड़ा था. परिवार का ध्यान सबसे पहले शादी के गहनों पर गया, जिस कमरे के अलमीरा में गहने रखे गए थे, वह टूटा पड़ा था और अलमीरा में रखे गए गहने शादी की साड़ियां और दूसरे सामान सभी गायब थी.
मकान मालिक चंदन सिंह रांची में ही अपना एक छोटा सा लैब चलातेहैं. उन्होंने बताया कि भतीजी की शादी के गहनों के अलावा उनकी पत्नी के गहने भी चोर अपने साथ लेकर चले गए हैं. शादी का घर था और चोरों ने उन्हें बड़ा नुकसान दे दिया है जिसकी भरपाई करना बड़ा ही मुश्किल है.
जांच मेंजुटी पुलिस
रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी के जिस गली में एच 166 घर स्थित है, वह हिंदपीढ़ी इलाके से सटा हुआ है. ऐसे में आशंका है कि वहां के सक्रिय चोरों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस की टीम खंगाल रही है, कुछ सुराग हाथ लगे हैं उसी पर काम किया जा रहा है उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में पुलिस अपराधियों तक पहुंचेगी.