रांची: राजधानी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिससे फिलहाल कुछ दिनों तक रांची वासियों को कोई राहत मिलती नहीं दिख रही. बंगाल की खाड़ी में चल रही हवाओं की रफ्तार कम होने की वजह से ठंड बढ़ी है. बीती रात रांची के जहां कांके का न्यूनतम डिग्री 1.2 डिग्री था. वहीं, मैक्सलुक्सी गंज का तापमान शून्य तक चला गया.
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में हवाओं की रफ्तार कम हुई हो गई है. वहीं, आसमान में बादल भी छटे हैं. जिस वजह से दिन के तापमान में गिरावट आई है. पूरी जनवरी इससे कोई राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. रांची का न्यूनतम तापमान काफी गिर गया है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस सीजन में रांची का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री तक गया है. आने वाले दो-तीन दिनों में इसमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. उसके बाद तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
क्या है बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बनाया की फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. पिछले साल इस सीजन में बारिश हुई थी. पर इस बार पश्चिमी छोर से ऐसा कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. फिलहाल बारिश की संभावना ना के बराबर है.
अभी ठंड से राहत नहीं
मौसम वैज्ञानिक केंद्र के अनुसार अगले एक-दो दिन तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी. इस दौरान राज्य के करीब सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस नीचे रहेगा. हवा की गति सामान से थोड़ी तेज होगी. इस कारण धूप में भी ठंड से राहत नहीं मिलेगी 12 जनवरी तक आसमान साफ रहेगा.