रांची: चाईबासा की सभा में शाह ने झारखंड के सभी आंदोलनकारियों को याद किया. उन्होंने कहा कि सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा को जोहार कहने के बाद मैं अपनी बात की शुरूआत करूंगा. झारखंड की क्रांति सिंहभूम की भूमि आंदोलनकारियों की रही है.शहीदों की यह बड़ी भूमि रही है.यहां की धरती के अंदर समृद्धि है.रघुवर सरकार में बहुमत मिला तो पूरे प्रदेश में काम हुआ. आज की सरकार झारखंड को तबाह कर रही है, मुख्यमंत्री तो आदिवासी ही है लेकिन आदिवासी विरोधी है. अमित शाह ने कहा कि चाईबासा के सिंहभूम से कमल खिला कर दिल्ली ले जाऊंगा.
हेमंत सरकार को लिया निशाने पर
हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि यहां पर नौकरी के नाम पर युवाओं को धोखा दिया, खतियान के नाम पर आदिवासी समाज को धोखा दिया. हेमंत भाई कान खोलकर सुन लो, झारखंड की माता बहनों के साथ हो रहा वह गलत है, यही माता बहनें आपको सबक सिखाएंगे, 2024 के चुनाव में सबक सिखाएंगे. 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति विभाजनकारी है, नौकरी देने में अक्षम हो तो गद्दी खाली करो, आज चेतावनी देने आया हूं कि घुसपैठियों को रोकिए नहीं तो आदिवासी समाज जाग चुका है.
हमने दिया है आदिवासी समाज को सम्मान
अपनी सरकार के कामों को गिनाते हुए शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने आदिवासी समाज को पूरा सम्मान दिया. द्रौपदी मुर्मू को हमने राष्ट्रपति बनाकर आदिवासी समाज को सम्मान दिया. उन्होंने कहा कि एक लाख तीस करोड़ आदिवासी परिवार के घरों में पेयजल पहुंचाया. एक करोड़ से अधिक भाईयों के घरों में शौचालय बनवाया है. मोदी सरकार ने मजबूती से नक्सल अभियान चलाया, बूढ़ा पहाड़ और बिहार के चकरबंधा में आपरेशन सफल रहा, अब वामपंथी उग्रवाद अपनी समाप्त होने जा रहा है.
बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड के चाईबासा से सभा को संबोधित कर रहें हैं. कोल्हान की धरती पर उनका हेलिकॉपटर लैंड करते ही बीजेपी नेताओ ने उनका स्वागत किया . केंद्रीय गृह मंत्री के स्वागत के लिए दीपक प्रकाश बाबूलाल सहित झारखंड बीजेपी के सभी बड़े चेहरे टाटा कोलेज के ग्राउंड पर उपस्थित थे. अमित शाह कोल्हान में भारतीय जनता पार्टी के कोर कमेटी के पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2024 का चुनावी हुंकार भी भरेंगे . बता दें इस वक्त अमित शाह कोर कमिटी की बैठक में शामिल है. उसके बाद टाटा कोलेज मैदान में विजय संकल्प महा रैली को संबोधित करेंगे. बता दें ये महा रैली 2024 लोकसभा चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. पिछले चुनाव में चाईबासा से अपना सीट भाजपा ने खोया था, और अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसी स्थान से महारैली को संबोधित कर रहे है. अपनी कमजोर सीट से ये शुरुआत कई मायनो में महत्वपूर्ण है. इसे लोकसभा चुनाव का शंखनाद भी कहा जा सकता है.
जानिए मंच से भाजपा नेताओं ने क्या कहा
इस मंच पर पहुंचे बीजेपी झारखंड के आला नेताओं ने स्थानीय भाषा में मंच से सम्बोधन किया मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेताओ ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताया. पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने भी कई जन समस्याओं का उल्लेख करते हुए हेमंत सरकार और झारखंड की वर्तमान स्थिति को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान उड़िया मुंडारी और संथाली भाषा में भी नेताओं ने लोगों को संबोधित किया. मंच पर अमित शाह का स्वागत बाबूलाल मरांडी अर्जुन मुंडा दीपक प्रकाश सहित बीजेपी के नेताओं ने किया.
हेमंत की सरकार आते ही यह हुआ था नरसंहार: रघुवर
अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस आदिवासी समाज को सिर्फ वोट समझते हैं, बीजेपी ने आदिवासी समाज को सम्मान दिया है, राष्ट्रपति पद पर एक आदिवासी को बीजेपी ने बैठाया है, चाईबासा में हमारी सरकार ने स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया. हेमंत सरकार के बनते इसी चाईबासा में नरसंहार हुआ था. तीन साल में तीन हजार से अधिक आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म हुए. आदिवासी समाज को जेएमएम और कांग्रेस गरीब बनाए रखना चाहते हैं. भ्रष्टाचार हर जगह इस सरकार में व्याप्त है.