रांची : जिले के बुंडू थाना क्षेत्र के तमारी गांव निवासी विवाहिता सुनीता देवी की हत्या उनके पति अशोक कुमार महतो ने तेज धार हथियार से मारकर कर दी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दोनों दंपत्ति अपने बच्चों के साथ नए घर में रहते थे. बीती रात को गांव के एक घर में पत्नी सुनीता देवी भोज खाने गई थी.
वापस आने के बाद उनकी किसी बात को लेकर अपने पति से विवाद हो गयी. जिसके बाद उनके पति ने तेज धार वाले हथियार से मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने दोनों बच्चों को अपने पिता के पास पहुंचाकर भाग निकला. उनके पिता के मुताबिक उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. कुछ पहले ही वह रिनपास से इलाज कराकर घर आया था.
वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि वह दहेज को लेकर हमेशा अपनी पत्नी पर दबाव डालता था. वह पत्नी पर हमेशा अपने
पिता की जमीन बेचकर पैसे की डीमांड करता था. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रांची भेज दिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्जकर आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की गहन छानबीन कर रही है.