राँची: ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, राँधी के प्रांगण में वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीरा बेन को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर एवं दो मिनट का मौन धारण के साथ किया गया। राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में सादर आमंत्रित थे। मुख्य अतिथि महोदय तथा आगंतुक अतिथियों का स्वागत पौधे देकर एवं शॉल ओढ़ाकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. राकेश सिन्हा, विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस.बी. पी. मेहता, विद्यालय की सेक्रेटरी किरण मेहता, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सिमी मेहता, प्राचार्य श्री राज किशोर शर्मा, उप प्राचार्य के.आर झा एवं जूनियर विंग इंचार्ज रवि शेखर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग शुरुआत विदयालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नागपुरी गाने, अंग्रेजी पुन एवं हिंदी तानों की स्वागत गान के साथ हुआ। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें बच्चों के नृत्य, नाटक सपनों की उड़ान, सात शहीद, टिक-टिक प्लास्टिक, सेव वाटर, लाइटिंग ऑफ इन्नेट डांस, कसरी ऑफ लाइफ, बायोपिक स्टॉप नॉट टिल द गोल इज रिड, जी-20 जैसे अनेक आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के जेईई मेस, नीट तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्रों सम्मानित किया गया। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल किसी भी परिस्थिति में बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने विद्यालय की विशेषताओं एवं मूलभूत सुविधाओं के ऊपर भी प्रकाश डाला।
विद्यालय के प्राचार्य राज किशोर शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि यह विद्यालय केवल पढ़ाई के क्षेत्र में ही नहीं अपितु खेल, मनोरंजन, शारीरिक शिक्षा, योगा जैसे अन्य गतिविधियों में भी परचम लहरा रहा है। इस विद्यालय के विद्यार्थी राज्य, देश एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रौशन कर रहे हैं।
इस ऐतिहासिक अवसर पर आमंत्रित मुख्य अतिथि प्रो. राकेश सिन्हा माननीय राज्यसभा सांसद ने अपनी प्रसन्नता अभिव्यक्त करते हुए अपने संबोधन में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं कहा कि ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल बच्चों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जो उनके सर्वागीण विकास हेतु सर्वथा सफल सिद्ध होता है तथा यह विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ संस्कार एवं नैतिक शिक्षा का वातावरण भी प्रदान करता है। उन्होंने विद्यार्थियों तथा उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों को कहा कि यदि सभी मिलकर अपने-अपने कर्तव्य पथ अग्रसर रहे तो देश के भविष्य को उज्ज्वल होने से कोई शक्ति रोक नहीं सकती।
विद्यालय की सेक्रेटरी किरण मेहता ने अपने आशीर्वचन में सभी छात्र-छात्राओं, आगंतुक अतिथियों तथा अभिभावकों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के उप प्राचार्य के. आर. झा ने अपने वक्तव्य में कहा कि बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम दिल को स्पर्श करने वाले हैं ऐसा लगता है मानो सचमुच इन्हें प्रशिक्षित कर किसी भी रूप में ढाला जा सकता है।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस.बी.पी. मेहता ने धन्यवाद ज्ञापन में मुख्य अतिथि माननीय राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज विद्यालय के लिए अत्यंत ही शुभ घड़ी है जो मुख्य अतिथि के रूप में हमारे बीच विभिन्न विषयों एवं क्षेत्रों का ज्ञान रखने वाले प्रखर वक्ता, प्रसिद्ध लेखक एवं यशस्वी चिंतक प्रो. राकेश सिन्हा जी उपस्थित हैं। उन्होंने उनके आगमन के लिए उनको कोटि सह धन्यवाद कहा। साथ ही उन्होंने आगंतुकों, प्रेस और मीडिया के व्यक्तियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस नित्य नई ऊंचाइयों को छू रहा इसमें सभी का समान योगदान है।
इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार के साथ साथ विभिन्न विद्यालयों के निदेशक, प्राचार्य, अभिभावकगण एवं प्रेस मीडिया के लोगों ने भी कार्यक्रम का आनंद उठाया।