रांची। कुख्यात शराब माफिया गणेश गोराई की कहानी काफी दिलचस्प है। रांची पुलिस के हांथ लगने के बाद गणेश गोराई ने बताया कि पहले वह नगड़ी इलाके में स्थित एक होटल में वेटर का काम करता था। फिर कोरोना काल में नौकरी से निकाला गया तो शराब का काम शुरू कर दिया। उक्त होटल में अवैध तरीके से शराब पिलाया जाता था। फिर उसने अवैध शराब सप्लायर से संपर्क किया और छोटे पैमाने पर शराब के अवैध कारोबार को शुरू किया। इसके बाद शराब के कारोबार को बढ़ाते गया और बिहार समेत अन्य राज्यों में सप्लाई करने लगा। रांची पुलिस ने गिरफ्तार गणेश गोराई के निशानदेही पर अवैध शराब की खेप को पकड़ा है। इसकी पुष्टि एसएसपी किशोर कौशल ने की है।
मुरी से रांची पुलिस की टीम ने पकड़ा शराब माफिया गणेश गोराई को
अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रांची पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर कुख्यात शराब माफिया गणेश गोराई को गिरफ्तार किया है। मुरी थाना क्षेत्र से टीम ने गणेश को पकड़ा है।एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर गठित टीम को यह सफलता मिली है।
छापेमारी टीम में यह थाने की टीम थी शामिल एसएसपी के निर्देश पर मूरी थाना, पुंदाग थाना, नगड़ी थाना, एसएसपी की स्पेशल टीम और उत्पाद विभाग की टीम मौजूद थी।