रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी में बनने वाले वर्ल्ड ट्रेड सेंटर प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। रांची के कोर कैपिटल एरिया में मुख्यमंत्री ने 29 जुलाई 2022 को इसका शिलान्यास किया था। बता दें कि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के क्रियान्वयन में हो रही देरी के कारण केंद्र सरकार ने उसे रद्द करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद हेमंत सरकार ने खुद इसका जिम्मा उठाया है।
केंद्र सरकार ने तीन साल पहले की थी राशि आवंटित
केंद्र सरकार ने तीन साल पहले यानि 2019 में राशि आवंटित की थी। पिछली सरकार के कार्यकाल में ही आवंटित राशि से उस वक्त काम शुरू नहीं हो सका और फिर चुनाव के कारण निर्माण कार्य नहीं हुआ। चुनाव के ठीक बाद कोविड-19 हुआ, जिससे तमाम परियोजनाएं रुकी रहीं। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के लिए उद्योग विभाग को लगभग एक वर्ष पूर्व जमीन आवंटित की गयी।
स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार उपलब्ध कराने का उद्देश्य
44 करोड़ की लागत से बन रहे 3.45 एकड़ में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का निर्माण कार्य जारी है। इस केंद्र से झारखंड के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार उपलब्ध कराने की कोशिश की जायेगी। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के निर्माण का उद्देश्य हर तरह की सुविधा को एक ही छत के नीचे लाना है।