कोडरमा : घर में लगी आग,आधा दर्जन बकरियां और उसके बच्चे जलकर मरे. क्षेत्र के खांडी पंचायत के ढाब थाम में घर में आग लग लग गई. मंटू रजक के घर में तड़के तीन बजे अचानक आग लग जाने के कारण आधा दर्जन बकरियां और उसके बच्चे जलकर मर गये.इसके साथ ही चावल, गेहूं समेत खाने-पीने के सामान भी जल जलकर राख हो गया.
घटना के संबंध में मंटू रजक ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद हम सभी सो गए थे. तड़के सुबह 3 बजे पूरा घर में आग लगा हुआ देखा. किस तरह आग लगी पता नहीं चल सका.*ग्रामीणों एवं फायर* ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. मौके पर पहुंचकर चंदवारा थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने घटना की जानकारी ली.