रांची: आठ वर्ष से फरार चल रहे पीएलएफआई उग्रवादी मंगल सिंह तुबिद उर्फ बोड़ा को आज चाईबासा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस सबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी वह जिले में ही घूम रहा है। रोरो एसबेस्टस खदान का निरीक्षण करने गए खान सुरक्षा निदेशालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों को पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा बंदी बना लिया गया था।उसमें शामिल फरार चल रहे अभियुक्त पीएलएफआई उग्रवादी मंगल सिंह तुबिद उर्फ बोड़ा, उम्र करीब 32 वर्ष प. सिंहभूम के ग्राम-जोजोहातु के आसपास घूम रहा है।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देशानुसार उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक छापामारी टीम का गठन किया गया।जिसमें मुफ्फसिल थाना चाईबासा के पुलिस बल (एवं सीआरपीएफ 157 बटालियन तथा झारखंड जगुवार एजी37 कंपनी के साथ संयुक्त छापेमारी कर पीएलएफआई उग्रवादी मंगल सिंह तुबिद उर्फ बोड़ा को घटना के आठ साल बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया। वह क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ था।