गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के खरखरो गांव में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें दोनों पक्षों के कुल 14 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में बगोदर सीएचसी लाया गया, जहां से सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. इनमें 4 की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घायलों में छह महिला और आठ पुरुष शामिल हैं. जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़े बताया जा रहा है कि गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के खरखरो की जमीन पर उस्मान अंसारी और इम्तियाज अंसारी दोनों पक्षों का अपना-अपना दावा है.
एक पक्ष के द्वारा उस जमीन पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा था. इसी दौरान दोनों पक्षों मेंआपस में जमकर मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों ने एक दूसरेपर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमले कर दिये. मारपीट में 14 लोग घायल हो गए. इनमें से चार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
घायलों में 6 महिलाएं व 8 पुरुष हैंशामिल
घायलों में छह महिला और आठ पुरुष शामिल हैं. घटना की सूचना पर बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है. घायलों में खरखरो गांव के लतीफ अंसारी, मजहर अंसारी, सौमुन खातून, मकसुन्दन अंसारी, आसमानु खातून, जुबेदा खातून, रसिदा खातून, असमिन खातून, यकीदा खातून, तेमुल खातून, मजहर अंसारी, मकसुद अंसारी, युनूस अंसारी शामिल हैं.