जमशेदपुर। आदित्यपुर थाना क्षेत्र में स्थित तालाब किनारे अर्धनग्न अवस्था में देर शाम में एक बच्ची मिली है। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल बच्ची को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और तत्काल इलाज के लिए बच्ची को एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची। पुलिस ने बच्ची की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी।
इसके बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे।इस सम्बंध में एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि बच्ची घर के पास खेल रही थी।इसकी दौरान गायब हो गई थी।बच्ची के परिजनों ने थाने में गायब होने की सूचना दी थी।
उन्होंने कहा कि फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है और खतरे से बाहर है।उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों ने दुष्कर्म की आशंका जताई है।