रांची। रांची-हजारीबाग के सीमावर्ती इलाका हिन्दगीरी घाटी में उग्रवादियों ने कोयला लोड बाइक में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। घटना सुबह करीब 4 बजे की है। टीपीसी संगठन द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना मिलने के बाद बुढ़मू और केरेडारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की है। हालांकि, घटनास्थल पर पुलिस को कुछ सबूत नहीं मिला है।
अवैध कोयला संचालन को पूर्व में भी बंद करने का निर्देश दिया था टीपीसी संगठन नेसूत्रों के अनुसार टीपीसी संगठन द्वारा पूर्व में भी अवैध कोयला संचालन को बंद करने को लेकर निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद अवैध कोयला कारोबारी लगातार कोयला ढुलाई का काम जारी रखे थे। इसी दौरान बीते रात बाइक से ले जा रहे अवैध कोयला लोड बाइक गाड़ी को उग्रवादियों ने आगजनी कर घटना को अंजाम दिया है।