रांची। भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा लिखित कालजई नाटक अंधेर नगरी चौपट राजा का चौथा भव्य मंचन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित किया गया। इस आयोजन में पत्रकार कला मंच के कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। निलय सिंह के निर्देशन और संगीत निर्देशन में हुए इस नाटक में राजा के किरदार में संदीप नाग को फिर से दर्शकों ने पसंद किया, तो वहीं गोवर्धन दास बने अमित दास व महंत की भूमिका में एएसआरपी मुकेश और चेले की भूमिका में अथर्व सिन्हा को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
कारीगर के रूप में उद्धम प्रभात, मछली वाली की भूमिका में कीर्ति, भिश्ती की भूमिका में परवेज कुरैशी अपने अभिनय से दर्शकों की वाहवाही बटोरने में सफल रहे । कसाई की भूमिका में जयशंकर ने कम समय में बेहतरीन छाप छोड़ी। इन सबके अलावा पठान के रूप में राज सिंह , सिपाही की भूमिका में विनय कुमार मुर्मू व अभिषेक,फरियादी के रूप में सोनम, चूनेवाली के रूप में पियालि गरेड़िया के रूप में राहुल सहित सभी कलाकार अपने पात्र के साथ न्याय करते दिखे।संगीत इस नाटक की खासियत रही और समसामयिक विषयों को बहुत सरल और मनोरंजक तरीके से नाटक में दर्शाया गया।
नेपथ्य में सह निर्देशन अमित दास,लाइट सौरव मुखर्जी, कॉस्ट्यूम संजय लाल , नाल में जाहिद खान और कोरस में बसंत, यमन, अंकित और पम्मी रहीं।मंचन में श्योर सक्सेस के सुनील जायसवाल, एक्सपोजर के संजय लाल, तरन्नुम संगीत संस्थान, देशप्रिय क्लब और यूनियन क्लब का सहयोग रहा।
मुख्य अतिथि डीएसपीएमयू के कुलपति तपन कुमार शांडिल्य ने मंचन की सराहना करते हुए कहा कि नाट्य विधा से छात्रों को काफी कुछ सीखने को मिलता है। स्वागत भाषण प्रोफेसर विनय भरत ने दिया। पत्रकार कला मंच के अध्यक्ष अमित दास को रिवोल्ट जनमंच के संस्थापक अध्यक्ष डा प्रणव कुमार बब्बू ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मंच संचालन सत्यप्रकाश पाठक और धन्यवाद ज्ञापन अक्षय कुमार ने किया।