रांची। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू और महाधिवक्ता के बीच बातचीत का ऑडियो लीक होने के मामले में सदन भी गरमाया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायकों ने झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन को बर्खास्त करने की मांग की।
सूचना के माध्यम से बिरंची नारायण ने कहा कि महाधिवक्ता अपराधियों को मदद पहुंचा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार उन्हें तुरंत बर्खास्त करे। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से हो। इसे लेकर भाजपा के विधायक वेल में पहुंचकर हंगामा करने लगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार और महाधिवक्ता के बीच बातचीत का ब्यौरा मीडिया के जरिये सार्वजनिक हुआ है। दोनों के बीच की बातचीत का ऑडियो ईडी ने चार्जशीट में दिया है, जिससे कहा जा रहा है कि पंकज मिश्रा को मदद पहुंचाने में महाधिवक्ता ने भूमिका निभाई है।