रांची: रांची-जमशेदपुर मुख्य सड़क के जामचुआं में तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार को मारी टक्कर. बाईक सवार की मौके पर मौत. वहीं बस लेकर भाग रहें चालक को बस सहित दशम फॉल थाना पुलिस नेपकड़ा. घटना सुबह 7:30 के करीब की है. मृतक नामकुम थाना क्षेत्र के लाली गांव का रहनेवाला बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक की बेटी जामचुआं स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ती है. क्रिसमस की छुट्टी होनेपर वह बेटी को लेनेआया था.