रांची : झारखंड के स्कूलों मेंअब शिक्षकों को तीन बजे तक ही विद्यालय परिसर में रुकना होगा. इसकी सहमति अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल और शिक्षा सचिव की मुलाकात के बाद बनी. प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे के नेतृत्व में बुधवार को संघ के प्रतिनिधिमंडल ने के रवि कुमार से मुलाकात की थी. शिक्षा सचिव ने कहा कि शिक्षकों की अवकाश स्वीकृति में जो कुछ भ्रांतियां हैं, उन पर विचार करने के बाद इसे दूर करने के लिए संशोधन पत्र जल्द ही जारी किया जायेगा. स्कूल का दैनिक संचालन अपराह्न तीन बजे तक ही होगा. हाल में जो पत्र निर्गत हुआ था, वह मिड डे मील का समय परिवर्तन से संबंधित है, ना कि स्कूल समयावधि से. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र चौबे, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, संतोष कुमार और अजय ज्ञानी सहित कई अन्य शामिल थे.