रांची: झारखंड विधानसभा शीत सत्र के तीसरे दिन विधायक अंबा प्रसाद विधायक ने पीआरपी और बीएपी के 4 सूत्री मांगों को पूरा कराने के लिए जरूरी कदम उठाने हेतु विधानसभा में मामला उठाया। उन्होंने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि झारखंड राज्य आजीविका कैडर संघ के बैनर तले जेएसएलपीएस में कार्यरत लगभग 1200 पीआरपी और बीएपी सम्मानजनक मानदेय वृद्धि, पूर्व की भांति उनके व्यक्तिगत खाता में मानदेय, निश्चित अवधि में प्रत्येक माह भुगतान और एचआर पॉलिसी का लाभ दिए जाने की चार सूत्री मांगो को लेकर विगत 10 दिनों से राजभवन गेट के समीप धरना प्रदर्शन कर रही हैं। अंबा प्रसाद ने राज्य सरकार से मांग किया कि राज्य में जेएसएलपीएस के अंतर्गत कार्यरत पीआरपी और बीएपी की मांगो को पूरा करने के लिए ज़रूरी कदम उठाया जाए।