देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के केनमनकाठी इलाके से 12वीं में पढ़नेवाली 16 वर्षीय छात्रा को अगवा कर उसके दोनों पैर काट दिये गये और उसे रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया. सूचना मिलने पर जसीडीह पुलिस ने सोमवार अहले सुबह जमुनियां-गंजोरा इलाके में रेलवे ट्रैक (पोल संख्या-328(बी) 3) के समीप से छात्रा को घायल अवस्था में बरामद किया है.
पुलिस ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छात्रा को हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी है. छात्रा के दोनों पैर टखने के नीचे से कटे हुए थे. पुलिस ने दोनों पैर के कटे हुए हिस्से को बरामद कर जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
इधर, घायल छात्रा ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि रविवार देर रात वह घर से बाहर पानी लेने गयी थी. उसी दौरान बाइक पर सवार दो लोग आये और उसके मुंह व आंख को दबा दिया. इसके बाद बाइक पर बिठा कर जबरन कहीं ले गये. बाइक पर बैठते ही वह बेहोश हो गयी. होश आया, तो उसने खुद को रेल पटरी के किनारे पाया. उसके दोनों पैर कटे हुए थे. उसके बाद उसने अपने मोबाइल से चाचा को फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर परिजन पहुंचे और टेंपो पर बिठाया. इस दौरान पूर्व मुखिया की सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों से की मदद से छात्रा को सदर अस्पताल पहुंचाया.