रांची। चुटिया थाना क्षेत्र में रहने वाले पूर्व थानेदार नवीन कुमार कर घर से चोरी मामले में रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 48 घंटे के अंदर चोरी हुआ सरकारी पिस्टल, गोली, जेवरात और 5 लाख बरामद किया है। वहीं, घटना में शामिल टेम्पो चालक शेख मकसूद को गिरफ्तार किया है।
हालांकि, इस घटना में शेख मकसूद का बेटा अब भी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है। शेख मकसूद ने पुरुलिया से चोरी हुआ सारा सामान को रिकवर कराया है। पूर्व थानेदार स्वयं पुलिस टीम के साथ जुटे थे जांच व छापेमारी मेंपूर्व थानेदार नवीन कुमार के घर से चोरी की घटना के बाद से रांची पुलिस की टीम लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।
नवीन कुमार खुद छापेमारी टीम के साथ जांच और छापेमारी में मौजूद थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सबसे पहले टेंपो पकड़ाया, फिर उसका चालक शेख मकसूद और फिर चोरी हुआ सामना बरामद हुआ है। हालांकि, इस घटना में शामिल शेख मकसूद का बेटा फरार है।