रांची: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। आज वित्तीय वर्ष 2022-23 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी सरकार की ओर से सदन में पेश की जाएगी। इसके साथ ही आज प्रश्नकाल भी होगा। आज भी सदन में हंगामे के पूरे आसार है। बता दें कि सदन के पहले दिन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई। विपक्ष ने रबिता पहाड़िया हत्याकांड मामले पर सरकार को जमकर घेरा।
झारखंड के इस्लामीकरण बंद करो, रबिता पहाड़िया के हत्यारे दिलदार अंसारी को फांसी दो, कोयला चोरी बंद करो के नारे सदन में गूंजे। सदन में सीएम ने विपक्ष को दी नसीहतसत्र के पहले दिन विपक्षी विधायक लगातार सदन में हंगामा कर रहे थे। इसी के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि लाश पर राजनीति करना ठीक नहीं है। यह बंद करें। दरअसल भाजपा के विधायक रबीका पहाड़न हत्या मामले को लेकर वेल में रहकर नारेबाजी कर रहे थे। शोक प्रस्ताव के दौरान भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने इसी मुद्दे पर अपनी बात रखी।