गमुला: गुना पुलिस ने रिंकू लोहरा हत्याकांड को सुलझा लिया है. हत्याकांड में शामिल रिंकू की पत्नी जयंती कुमारी को गिरफ्तार किया गया है. मामला सिसई प्रखंड के पुसो थाना क्षेत्र के बोंडो चटाईन टोली गांव का है.
जानकारी के अनुसार, रिंकू लोहरा 29 नवंबर को लोहरदगा कोर्ट में तारीख होने पर घर गया था. कोर्ट में दोनों पति पत्नी का मामला चल रहा था, जिसकी सूचना पत्नी जयंती कुमारी को थी, जिसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी सूरज उराँव के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. सूरज उरांव ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रिंकू लोहरा से घर का दरवाजा खुलवा कर उसका अपहरण किया और घाघरा के चूल्हामाटी जंगल में ले जाकर हत्या कर दी. बाद में शव को जंगल में छुपा दिया.
रिंकू की बहन ने अपने भाई के हत्या की नीयत से अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए अपनी भाभी जयंती कुमारी और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक एसआईटी टीम का गठन किया. टीम ने छापेमारी करते हुए चुल्हामाटी गांव के जंगल से 7 दिसंबर को रिंकू का शव बरामद किया.