सिल्ली : गूंज महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. राज्य के राज्यपाल रमेश बैस महोत्सव का उदघाटन रविवार को झारखंड आंदोलन के प्रणेता विनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि पर करेंगे. समारोह 20 दिसंबर तक चलेगा. राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विधायक सुदेश कुमार महतो समेत कई लोग समारोह में शिरकत करेंगे.
महोत्सव के उदघाटन के अवसर पर राज्यपाल पुस्तकालय समेत कई जन कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करेंगे. पहले दिन उदघाटन कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न स्कूल की 1500 लड़कियां एक साथ नृत्य करेंगी. शनिवार को स्टेडियम परिसर में स्कूली छात्राओं ने सामूहिक नृत्य का अभ्यास भी किया.
मनोरंजन के कई इंतजाम :
महोत्सव के दौरान झालीवुड के प्रसिद्ध नागपुरी कलाकार कार्यक्रम की प्रस्तुति करेंगे. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, सुनील कुमार सिंह, प्रमुख जितेंद बड़ाइक, बीडीओ पावन आशीष लकड़ा, सीओ धर्मेंद्र दुबे, थाना प्रभारी आकाशदीप, मुरी ओपी प्रभारी बबलू सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
धरातल पर उतरेंगी योजनाएं: सुदेश महतो
विधायक ने कहा कि सिल्ली के लिए महोत्सव में जन कल्याणकारी योजनाएं लायी जायेंगी. यहां के सभी सरकारी हाइ स्कूलों में स्मार्ट क्लास की शुरुआत और विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था होगी. इसका उदघाटन राज्यपाल करेंगे. यह लाइब्रेरी 24 घंटा खुला रहेग. यहां बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे. युवा दिवस के दिन सिल्ली में इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए कोचिंग की शुरुआत होगी. सिल्ली के सरकारी अस्पताल में डायलेसिस मशीन लगेगी. वहीं बंद पड़ी मशीनों को चालू कराया जायेगा. 11 करोड़ की लागत से सिल्ली में नये अस्पताल भवन की आधारशिला रखी जायेगी.