गुमला : 59 वर्षीया महिला से एक अधेड़ ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस की निगरानी में आरोपी का इलाज चल रहा है. यह मामला गुमला से 70 किमी दूर डुमरी प्रखंड का है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी 45 वर्षीय बलदेव महली को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म
दर्ज केस के अनुसार 59 वर्षीया महिला घर पर अकेली थी और सोयी हुई थी. घर का दरवाजा हल्का खुला हुआ था. आरोपी बलदेव चुपके से घर में घुसा और महिला के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान महिला काफी चिल्लाती रही, लेकिन आसपास में कोई नहीं था. इस कारण कोई नहीं पहुंच सका. पीड़िता का बेटा घर से बाहर गया हुआ था, जबकि गांव के लोग धनकटनी के कारण खेत-खलिहान में थे. इस कारण महिला के चिल्लाने के बाद भी कोई मदद करने नहीं आ सका. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने किसी को कुछ नहीं बताने की धमकी भी दी और चला गया. इसके बाद महिला ने शाम को ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी.
पहले भी दुष्कर्म कर चुका है आरोपी
दुष्कर्म की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया. इससे पहले भी आरोपी बलदेव एक महिला के साथ दुष्कर्म कर चुका है. इसलिए ग्रामीण एकजुट हुए और उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. आरोपी को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.