रांची। बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू में रहने वाले जमीन कारोबारी धवन राम की हत्या के 20 दिनों बाद भी पुलिस को हत्यारों का सुराग नहीं मिल सका है। हालांकि हत्याकांड के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस लगातार छापेमारी और अनुसंधान कर रही है।
टेक्निकल सेल के सहयोग से कॉल डंप कराकर भी जांच की जा रही है। डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि पुलिस टीम अनुसंधान कर रही है। उल्लेखनीय है कि 23 नवम्बर को एदलहातु टीओपी के सामने ही जमीन कारोबारी धवन राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।