नवादा। बिहार के नवादा में सोमवार की सुबह यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस और छड़ से लेदे ट्रेलर में जोरदार भीड़त हो गयी। इस दौरान बास में बैठे 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो है। जिसमें पांच की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस झारखंड के धनबाद जिले से बिहार के पकरीबरावां जा रही थी तभी धनधारी मोड़ के समीप टक्कर हो गया। घायलों में कुछ लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे तो कुछ लोग बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल चले गए।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बस काफी तेज रफ्तार में थी और छड़ लदे ट्रक में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का एक तरफ का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद सरकारी एंबुलेंस पर कई बार नंबर लगाया गया, लेकिन किसी भी प्रकार का कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद सभी घायल निजी वाहन से प्राइवेट अस्पताल में चले गए तो कुछ लोग सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए हैं।