रांची: झारखंड के पूर्व मंत्री सह बोकारो के पूर्व विधायक 81 वर्षीय समरेश सिंह का बोकारो स्थित आवास में निधन हो गया. सुबह करीब सात बजे उन्होंने सेक्टर चार स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे.
संयुक्त बिहार के वक्त दिग्गज राजनेताओं में गिने जाने वाले समरेश सिंह की तबीयत इसी महीने की 12 तारीख को अधिक बिगड़ने के बाद उन्हें पहले बीजीएच और फिर रांची स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया था. एक दिन पूर्व ही उन्हें रांची के मेदांता से बोकारो लाया गया था. तब डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को पहले से बेहतर बताई थी.
बोकारो जिले के ही चंदनकियारी प्रखंड के लालपुर पंचायत स्थित देवलटांड़ गांव में समरेश सिंह का पैतृक आवास है. फिलहाल चर्चा है कि यहीं उनका अंतिम संस्कार होगा. निधन की खबर मिलने के साथ ही उनके आवास पर विभिन्न वर्गों के लोग व उनके समर्थक पहुंच रहे हैं. परिजनों में समरेश सिंह के दोनों बेटे सिद्धार्थ सिंह व संग्राम सिंह तथा पुत्रवधु श्वेता सिंह व परिंदा सिंह हैं. ट्री
उनके आवास पर विभिन्न वर्गों के लोग व उनके समर्थक पहुंच रहे हैं. परिजनों में समरेश सिंह के दोनों बेटे सिद्धार्थ सिंह व संग्राम सिंह तथा पुत्रवधु श्वेता सिंह व परिंदा सिंह हैं.