रांची। एदलहातू में टीओपी और सुपर मार्ट के बीच में जमीन कारोबारी धवन राम की हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम किया है। मुख्य सड़क और मैदान के बीच वाले रोड को जाम कर प्रदर्शन कर रहे है।
मालूम हो कि बीते देर शाम अपराधियों ने धवन राम की गोली मारकर हत्या किया था। धवन पर 5 गोली चलाया था। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी।
हत्या के विरोध में दुकानें बंद
जमीन कारोबारी धवन राम की हत्या के विरोध में स्थानीय लोग अपनी-अपनी दुकानें बंद रखा है। देर शाम गोलीबारी की घटना के बाद से स्थानीय लोग दहशत में आ गए। स्थानीय लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है।
धवन हत्या में नाम आ रहा है कालू लामा गिरोह का
सूत्रों की मानें तो जमीन कारोबारी धवन राम हत्या मामले में कालू लामा गिरोह का हांथ है। कालू लामा गिरोह द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया गया है। अब देखना है की पुलिस जांच में क्या खुलासा होता है। रोहित मुंडा और रोहन लाला द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।