रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने आवास में आज राज्य के कई हिस्सों से जमा हुए झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बता दें, 17 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए जाने बाद सीएम आवास पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी थे। वहीं आज यानी 18 नवंबर को कार्यकर्ताओं की भीड़ सीएम आवास पर पहुंचे लगी है जिसके कारण राजधानी रांची का कांके रोड पूरी तरह से जाम हो गया है। इधर मोरहाबादी मैदान पर भी जेएमएम के कार्यकर्ता मौजूद है। जहां वे नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का समर्थन कर रहे है।
कार्यकर्ताओं की लगातार जुट रही भीड़ से राजधानी वासियों को कांके रुट पर सड़क जाम की समस्या से गुजरना पड़ रहा है। इसे देखते हुए प्रशासन द्वारा प्रेमसंस मोटर के पास से रुट डायवर्ट कर दिया गया है। हालांकि रुट के बदलाव से भी लोगों को जाम से मुक्ति नहीं मिल रही है। मुख्यमंत्री आवास के पहले दाएं तरफ के रास्ते से पुलिस लाइन की ओर से वाहनों को भेजा जा रहा है ताकि वाहनों के आवाजाही में लोगों को परेशानी ना हो, बावजूदर वाहनों की लंबी कतारें और सड़कों पर जाम लगने लगी है। प्रेमसंस मोटर के पास से मोरहाबादी मैदान जाने वाले रोड पर भी यही हाल देखने को मिल रहा है।
प्रशासन द्वारा सूचना भवन के पास बी रोड भी डाइवर्ट किया गया है लेकिन इसका असर रातू रोड, हरमू रोड, किशोरी यादव चौक और नागा बाबा खटाल रोड पर दिखाई नहीं दे रही। उलटा लोग जाम से परेशान नजर आ रहे है।