रांची: झारखंड के वर्तमान डीजीपी नीरज सिन्हा का कार्यकाल पूरा होने वाला है। वह 11 फरवरी 2023 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उसके बाद राज्य के नए डीजीपी इस पद संभालेंगे। ऐसे में झारखंड पुलिस के नए मुखिया की तलाश अभी से शुरू हो गई है। सूत्रों का कहना है कि बेदाग छवि वाले छह आईपीएस अफसरों के नामों पर चर्चा की जा रही है। इन्हीं में से किसी को डीजीपी का पद सौंपा जाएगा।
यूपीएससी को भेजे जाएंगे छह नाम
राज्य में नए डीजीपी की तालश को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सीनियर आईपीएस अधिकारियों का बायोडाटा भी लगभग तैयार हो चुका है। जानकारी के मुताबिक, जल्द ही इन सीनियर आईपीएस अधिकारियों के रिकॉर्ड पर राज्य स्तरीय पैनल समीक्षा करेगा, जिसके बाद छह आईपीएस अधिकारियों के नाम संघ लोक सेवा आयोग को भेजे जाएंगे।
तीन नामों की संतुति करेगा आयोग
राज्य द्वारा जिन छह आईपीएस अधिकारियों के नाम आयोग को भेजेगा, उनमें से तीन नामों का चयन यूपीएससी की चयन समिति करेगी। इन तीन नामों की संतुति आयोग द्वारा राज्य सरकार से की जाएगी, जिसके बाद सरकार को इन्हीं में से एक नाम की घोषणा डीजीपी पद के लिए करनी होगी। बता दें, यूपीएससी की चयन समिति सभी छह आईपीएस अधिकारियों के बीते दस साल के कार्यकाल का अध्ययन करती है।