चाईबासा : सुरक्षा बलों ने आठ शक्तिशाली आईईडी बरामद किए हैं। टोंटो पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की साझा कार्रवाई से नागरिकों व सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की नक्सलियों की बड़ी साजिश विफल कर दी गई।
चाईबासा के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रत्येक आईईडी बम करीब 2-2 किलो का था। इन्हें नक्सलियों ने पुलिस टीम व नागरिकों को निशाना बनाने के इरादे से फिट किया था। आठों आईईडी बमों को मौके पर ही निष्क्रिय या नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि नक्सली सुरक्षा बलों व आम लोगों को नुकसान पहुंचाने की बड़ी साजिश रच रहे हैं। ये बम सीपीआई माओवादी के नक्सलियों ने तैयार किए थे।
चाईबासा पुलिस कोबरा 209 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की 174वीं बटालियन ने साझा तलाशी अभियान चलाया था। इसी दौरान रेंगडा के उत्तर-पश्चिमी दिशा में पहाड़ी की तलहटी में तलाशी में श्रृंखलाबद्ध ढंग से लगाए गए आठ आईईडी बरामद कर नष्ट किए गए।
इससे पहले 20 अक्तूबर को सुरक्षा बलों ने कांकेर जिले के कोयालीबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतागढ़-तेकापानी गांव में करीब 10 किलो वजनी पाइप्ड आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बम बरामद किया था। अंतागढ़ के एसडीओपी अमर सिदर ने बताया कि मौके पर मौजूद जवानों ने पाइप बम को डिफ्यूज कर दिया था।
सूचना मिली थी कि टेकापर गांव के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आईईडी लगाया है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम मौके पर पहुंची और इलाके की तलाशी ली और नक्सलियों द्वारा लगाया गया पाइप आईईडी बम मौके पर ही नष्ट कर दिया था।