टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया है. एडिलेड में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 184 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. बारिश के कारण बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य दिया गया था. जबाव में बांग्लादेश की टीम 6 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी. भारत के लिए विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और हार्दीक पांड्या ने 2ृ-2 विकेट झटके. इसी जीत के साथ अब भारत ग्रुप 1 में 6 अंको के साथ शिर्ष पर पहुंच हो गया है.
भारत ने 5 रन से जीता मैच
भारत ने एडिलेड में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 184 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. बारिश के कारण बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य दिया गया था. जबाव में बांग्लादेश की टीम 6 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी. भारत के लिए विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेली.