पश्चिमी सिंहभूम : चक्रधरपुर-सोनुआ मुख्य मार्ग के केपीएस स्कूल के समीप खड़ी बाइक में तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चा समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन ने इनका इलाज किया. इसके बाद गंभीर रूप से घायल मरीजों को रेफर कर दिया गया, जबकि बहरागोड़ा निवासी एक व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
नशे में धुत बाइक सवार ने टक्कर मारी
जानकारी के मुताबिक बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के कोयमा गांव निवासी टुकून पात्रो अपनी धर्मपत्नी बंधनी महतो एवं बेटी बरसा पात्रो के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल मनोहरपुर जा रहे थे. इस दौरान चक्रधरपुर पहुंचने के बाद टुकून पात्रो ने केपीएस स्कूल के समीप बाइक खड़ा कर दी और शौच के लिए नीचे उतर रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार एक बाइक आई और खड़ी बाइक को टक्कर मार दी. तेज रफ्तार बाइक में बूढ़ीगोड़ा गांव निवासी सुरेश गगराई व प्लेस बोदरा सवार थे. दोनों युवक नशे की हालत में थे.
चार लोग घायल
घटना के बाद टुकून पात्रो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य दो बाइक सवार सूरज गगराई व सुरा गगराई एवं टुकून पात्रो की धर्मपत्नी व बेटी भी गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इधर, सूचना मिलते ही चक्रधरपुर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और पंचनामा करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.