रांची। अरगोड़ा थाना की सजगता से एक मासूम बच्ची को बिकने से पहले बचा लिया गया है। पुलिस को बच्ची के चोरी किए जाने की जैसे सूचना मिली। आनन-फानन में अरगोड़ा थाना की पुलिस टीम एक्टिव हुई और न सिर्फ आरोपी शंभू शरण शर्मा को गिरफ्तार किया बल्कि बच्ची को भी सुरक्षित बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी शंभू शरण बिहार के नवादा जिला का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार वह बच्चों को चोरी कर बेचने का काम करता है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इधर, अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बच्ची को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, आरोपी शंभु से पूरे मामले में पूछताछ कर रही है।