रांची। राज्य से सबसे बड़े जेल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस मामले के बाद से ईडी ने जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को नोटिस भेजा है। नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि बुधवार को ईडी कार्यालय में उपस्थित होना है।
मालूम हो कि पूरा मामला सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल अमित अग्रवाल की याचिका से संबंधित है, जिसमें वकालतनामा पर अमित अग्रवाल के हस्ताक्षर को 12 अक्टूबर को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के अधीक्षक हामिद अख्तर ने सत्यापित किया था।
विवाद इस बात को लेकर है कि जब 12 अक्टूबर को अमित अग्रवाल ईडी की रिमांड पर थे, तब बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक ने कैसे उनके हस्ताक्षर का सत्यापन कर दिया।सात अक्टूबर को ईडी ने गिरफ्तार किया था व्यवसायी अमित अग्रवाल कोईडी ने अमित अग्रवाल को सात अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। अगले ही दिन यानी आठ अक्टूबर को ईडी ने उन्हें विशेष अदालत में प्रस्तुत किया था, जहां से ईडी को सात दिनों तक अमित अग्रवाल से पूछताछ के लिए रिमांड मिला था।
सिर्फ आठ अक्टूबर की रात अमित अग्रवाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में रहे। नौ अक्टूबर की सुबह से 14 अक्टूबर तक अमित अग्रवाल ईडी की रिमांड पर थे। जब वे इस अवधि में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में पहुंचे ही नहीं तो 12 अक्टूबर जेल के अधीक्षक ने कैसे उनके हस्ताक्षर का सत्यापन कर दिया।