दुमका: झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और विधायक सीता सोरेन रविवार को दुमका पेट्रोल कांड की शिकार मारुति कुमारी के गांव भैरवपुर पहुंचे. जहां उन्होंने ने मारुति की मां को नौ लाख रुपये का चेक प्रदान दिया. मंत्री और विधायक ने ऐसी घटनाओं की तीखी निंदा की और कहा कि सरकार मृतका को न्याय दिलाएगी. ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
दुमका में लगातार पेट्रोल कांड की दो घटना ने पूरे समाज को झकझोर दिया है. दोनों घटनाओं में बेटियों को जान गंवानी पड़ी है. इन घटनाओं को लेकर झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और जामा क्षेत्र की झामुमो विधायक सीता सोरेन रविवार को भैरवपुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने पेट्रोल कांड की शिकार मारुति कुमारी की मां को सहायता के रूप में चेक दिया. मारुति कुमारी की हत्या राजेश कुमार राउत नाम के एक युवक ने की. दो दिन पहले सिरफिरे युवक ने पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया.
विधायक सीता सोरेन ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार, जिला प्रशासन और पुलिस महकमा के साथ समाज को भी आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि हम समाज के लोगों से अपील करते हैं कि लड़की, बेटी अगर स्कूल-कॉलेज जाती है, बाजार जाती है तो आप उन पर नजर रखें कि वह कहां जाती है, किन लोगों से मिलती है.
अगर वह मोबाइल या कोई अन्य सामान लेकर आती है तो आप उनसे पूछिए कि आखिरकार यह किसने दिया. उसकी मंशा क्या है. इस तरह सजग रह कर ही ऐसी घटनाओं पर रोकथाम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई सिरफिरा या मनचला किसी तरह की कोई धमकी देता है तो आप फौरन उचित प्लेटफार्म पर इसकी शिकायत करें.