गिरिडीह : देवरी थाना क्षेत्र के देवरी गांव से लापता 25 वर्षीय महिला सोनी देवी व उसके चार वर्षीय पुत्र सुमित का शव गांव स्थित एक कुएं से बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक देवरी गांव निवासी मंटू यादव की पत्नी सोनी देवी अपने चार वर्षीय पुत्र सुमित के साथ बीते शुक्रवार की शाम से गायब थी।
वहीं रविवार की सुबह में गांव के एक कुएं में महिला व उसके बच्चे का शव कुंआ में तैरता हुआ पाया गया है।फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।