रांची: रामेश्वरम के रहने वाले डॉक्टर उपेंद्र प्रसाद साहु से किराए पर मकान लेने के नाम पर साइबर ठगी हुई है. साइबर अपराधियों ने डॉक्टर से खाते से 2.23 लाख रुपए की ठगी कर ली है. इस संबंध में डॉ उपेंद्र ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. डॉ उपेंद्र ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने फ्लैट किराया में लगाने के लिए ऑनलाइन साइट पर विज्ञापन डाला था. 4 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल नंबर पर फोन किया और कहा कि उन्हें फ्लैट भाड़ा पर लेना है.
इसके बाद ठग ने बातचीत तय होने के बाद उन्हें एडवांस देने की बात कही. उनके एकाउंट नंबर पर उन्हें पांच रुपए भेजा. कनफर्म करने के बाद ठग ने उनसे कहा कि सर्वर डाउन है, इसलिए एडवांस की राशि उन्हें पांच अक्टूबर को भेजेंगे. पांच अक्टूबर को ठग ने उनसे कहा कि वह एडवांस की राशि भेज रहा है तो एकाउंट नंबर कंफर्म करें. ठग ने उपेंद्र को बातों में फंसा कर उनके खाते की पूरी जानकारी ले ली. कुछ देर के बाद उनके खाते से 31 हजार 995, 31 हजार 995, 20 हजार, 14 हजार और 25 हजार रुपए कट गए.
इसके बाद साइबर ठग ने डॉक्टर के खाते से दोबारा पैसे उड़ाए. डॉ. उपेंद्र को उनका पैसा वापस करने के नाम पर भी उन्हें फिर से ठगी का शिकार बनाया. आरोपी ने डॉक्टर से कहा कि पैसा उन्हें वापस करना है. इस खाते में राशि वापस नहीं होगी, दूसरा खाता देने की बात कही. डॉक्टर ने आरोपी को दूसरे बैंक का खाता नंबर उसे दे दिया. इसके बाद डॉक्टर के दूसरे खाते से 49 हजार 995 और 49 हजार 995 करके दो बार उस खाते से भी ठगों ने अवैध निकासी कर ली.