गिरिडीह: रंगदारी, हत्या, लेवी वसूलने समेत कई कांडों के आरोपी न्यू सशस्त्र पिपुल्स मोर्चा (एनएसपीएम) नामक संगठन का कमांडर उमेश गिरी को गिरिडीह पुलिस ने घेर लिया है. एसपी अमित रेणू के निर्देशन में गिरिडीह पुलिस ने यह घेराबंदी की है. जो सूचना प्राप्त हो रही है उसके अनुसार उमेश गिरी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है.
हालांकि गिरिडीह पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. यहां बता दें कि उमेश गिरी इनामी अपराधी है. इसके नेतृत्व में कई अपराधिक कांड, कई डकैती, कई लूट, लेवी वसूलने की घटना को अंजाम दिया गया है. उमेश के खिलाफ हजारीबाग पुलिस ने एक लाख रुपए इनाम की घोषणा कर रखी है. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार उमेश गिरी की खोज में गिरिडीह पुलिस नेपाल से सटे बिहार के कई इलाके में छापामारी की है.
कहा जा रहा है कि पुलिस की दबिश के कारण उमेश गिरी वापस गिरिडीह की ओर भागा है. यहां गिरिडीह पुलिस द्वारा घेराबंदी कर एनएसपीएम कमांडर उमेश गिरी गिरफ्तार कर लिया गया है. एनएसपीएम संगठन के कई सदस्य पकड़े गये लेकिन लाख प्रयासों के बावजूद पुलिस उमेश को नहीं पकड़ पा रही थी. उमेश की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी.