लातेहारः बालूमाथ थाना क्षेत्र के कडरका नदी के पास ट्रक और हाइवा की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दोनों वाहन के चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के द्वारा राहत कार्य आरंभ कर दिया गया है. हाइवा चालक का शव वाहन में ही फंसा रहा है. फिलहाल दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
लातेहार में सड़क दुर्घटना में दो ड्राइवर की मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार बालूमाथ थाना के केडरका नदी के पास ट्रक और हाइवा की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. बताया जाता है कि दोनों वाहन विपरीत दिशा से काफी तेजी से आ रहे थे. इसी दौरान नदी के पास दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई. इस घटना में ट्रक का चालक नदी में जा गिरा, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं हाइवा चालक अपने वाहन में ही दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली वैसे ही टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल की ओर देर रात ही रवाना हो गए. पुलिस के द्वारा नदी में गिरे चालक के शव को बरामद कर लिया गया. वही हाइवा में फंसे ड्राइवर के शव को निकालने का पूरा प्रयास किया गया. अब तक दोनों चालकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस के द्वारा वाहन के मालिकों को इसकी सूचना दे दी गई है.